चाईबासा (CHAIBASA) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के ग्रामीण कार्य विभाग का कार्य प्रमंडल चाईबासा में पिछले दो माह से कार्यपालक अभियंता का पद खाली रहने के कारण जिले में चल रहे विकास कार्य पूरी तरह ठप हो गया है. विदित हो की चक्रधरपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुधीर प्रसाद को पूर्ण रूप से वित्तीय अधिकार नहीं रहने के कारण भुगतान, और इकरारनामा जैसे कार्य नही कर पा रहें हैं. विभाग ने भी आज तक इस मामले में कोई वैवस्था नहीं किया है. जिससे विकास कार्य संवेदकों के द्वारा चालू रखा जा सकें.
विभाग पर नहीं पड़ा कोई असर
वित्तीय वर्ष में मात्र एक माह ही रह गया है. ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल चाईबासा में राज्य स्तरीय योजनाओं के साथ साथ जिला से भी डीएमएफटी की करोड़ों की योजना दी गई है. लेकिन सीएस से लेकर इकरारनामा करने के लिए कोई भी आधिकारिक अभियंता का प्रतिनियुक्ति या पदस्थापन नहीं किया गया. सूत्रों की माने तो एक सप्ताह पूर्व उपायुक्त के द्वारा विभाग के सचिव से इस सम्बंध में बात हुई है. लेकिन आज तक इसका असर नहीं दिख रहा है, ऐसा लगता है कि विभाग को इस प्रमंडल पर कोई ध्यान नहीं है. जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु कार्यपालक अभियंता के रिक्त पद पर स्थाई रूप से कार्यपालक अभियंता क् पदस्थापन के लिए विधानसभा में प्रशन करने वाले हैं.
रिक्त पद पर बहाली के बाद भी नहीं बदली तस्वीर
उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के द्वारा ग्रामीण कार्य प्रमंडल चाईबासा के कार्यपालक अभियंता के रिक्त पद पर चकर्धरपुर प्रमण्डल के कार्यपालक अभियंता को प्रभारी कार्यपालक अभियंता बना देने पर भी विकास कार्य में और संवेदकों के निविदा निष्पादन और इकरारनामा,भुगतान जैसे महत्व पूर्ण कार्यों को नहीं कर सकते हैं. वित्ती वर्ष के इस अंतिम माह में विभाग किसी अधिसूचित कार्यपालक अभियंता का पदस्थापन नहीं कर रही है और ना ही उपायुक्त के द्वारा बनाए गए प्रभारी को सम्पूर्ण अधिकार दे रही है. ऐसा लगता है की विभाग चाईबासा ग्रामीण कार्य प्रमंडल को भूल गई है.
रिपोर्ट : संतोष वर्मा, चाईबासा
4+