रांची (RANCHI) : विधानसभा चुनाव की घोषणा अक्टूबर महीने में हो जाएगी. उससे पहले भाजपा समेत तमाम राजनीतिक दल तैयारी कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की तैयारी लगातार जारी है. जगह-जगह पर बैठकों का आयोजन हो रहा है. संगठन को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है. इधर प्रत्याशियों के लिए नाम तय करने के लिए सूची तैयार की जा रही है.
झारखंड बीजेपी के प्रत्याशियों के नाम पर हो रहा तेजी से मंथन
पूरी तैयारी चल रही है कि कम से कम 20 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम को अंतिम रूप दे दिया जाए. इसके लिए सारे प्रयास चल रहे हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा ने पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में संभावित नाम पर चर्चा की. इस काम में प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शामिल हैं. असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा ने आपस में मंत्रणा करने के बाद सभी टिकट के दावेदारों को पॉइंट्स दिया है. अलग-अलग मापदंड के लिए अंक निर्धारित हैं. पार्टी की विश्वसनीय सूत्र बताते है कि 15 सितंबर तक संथाल परगना के 10, उत्तरी छोटा नागपुर के पांच और पलामू प्रमंडल के पांच विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. संथाल परगना क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा में चंपाई सोरेन को मुख्य रूप से सलाहकार माना गया है. बाबूलाल मरांडी और चंपाई सोरेन संथाल परगना में प्रत्याशियों के नाम तय करने के बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा.
4+