देवघर(DEOGHAR): देवघर शहर के बीचोबीच स्थित मीना बाजार में 14 और 18 जनवरी को भीषण आग लगी थी. 18 जनवरी को आग बुझाने के लिए अग्निशमन वाहन को अगलगी स्थल पर पहुँचने में काफी परेशानी हुई थी. कारण था अतिक्रमण के कारण सड़क तंग गली बन गयी थी. इसके बाद जिला प्रशासन ने शहर के सभी सड़को को अतिक्रमण मुक्त करावने का निर्णय लिया. इसी के तहत देवघर का हर्ट कहे जाने वाला टावर से आज़ाद चौक तक अतिक्रमण मुक्त अभियान नगर निगम द्वारा चलाया गया. बुलडोजर से सड़क किनारे लगे अस्थाई दुकानों को हटाया गया. कुछ दुकानदारों ने अपने से दुकान को हटा लिया.
अब होगी इस नियम से कार्यवाई
नगर निगम क्षेत्र में कई ऐसी सड़क है जो बहुत चौड़ी है लेकिन इन सड़कों पर अस्थाई दुकान लगने से तंग गली जैसा दिखता है. आज से नगर निगम द्वारा अस्थाई दुकानों को हटाने के लिए अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया. यह अभियान लगातार चलते रहेगा. ताकि भविष्य में अगलगी जैसी अप्रिय घटना घटित होती है तो अग्निशमन वाहन तुरंत बिना किसी रुकावट से पहुँच सके. नगर निगम द्वारा हटाये गए दुकानों के दुकानदार अगर फिर से अपनी दुकान सड़क किनारे लगा कर सड़क को अतिक्रमित करेंगे तो उनके ऊपर म्युनिसिपल एक्ट के तहत कार्यवाई करते हुए 10 हज़ार रुपिया जुर्माना और उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा. यह कोई पहला मौका नहीं है जब शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया गया लेकिन स्थिति जस की तस ही बनी. अब देखना होगा की इस बार कितना दिन तक अतिक्रमण मुक्त रहता है शहर की सड़क.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+