धनबाद(DHANBAD): प्रभात खबर के प्रधान संपादक और रांची के स्थानीय संपादकों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के विरोध में धनबाद प्रेस क्लब की ओर से सोमवार को एक दिवसीय धरना दिया गया. गांधी सेवा सदन में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष हुए आंदोलन में पूरे जिले से बड़ी संख्या में आये पत्रकारों ने हिस्सा लिया. इस दौरान प्रभात खबर के संपादकों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. वक्ताओं ने कहा कि यह धरना राज्य के मनबढ़ू अधि कारियों के खिलाफ है. अधिकारी अपने ऐसे आचरण से सरकार की छवि खराब कर रहे हैं. पत्रकार गणेश मिश्ना ने कहा कि पुलिस को एक दागी व्यक्ति की शिकायत पर किसी संपादक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने से पहले उसकी जांच करनी चाहिए थी. लेकिन इस मामले में ऐसे कुछ भी नहीं किया गया है. उन्होंने राज्य सरकार से ऐसा करने वाले अधिकारियों को चिन्हित कार्रवाई करने की मांग की. धनबाद प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष संजीव झा ने संपादकों के खिलाफ शिकायत अविलंब वापस लेने की मांग की.
इस धरना को धनबाद प्रेस क्लब के पदाधिकारियों अध्यक्ष अशोक कुमार, वरीय उपाध्यक्ष सुधीर सिन्हा, महासचिव गंगेश गुंजन, कोषाध्यक्ष मनोहर कुमार, शरद पांडेय,रविकांत झा, प्रकाश कुमार, प्रतीक पोपट, नवीन राय, नितीश चौरसिया, अमर कुमार, अशोक प्रमाणिक,महफूज आलम,सीथून मोदक, सुरेन्द्र यादव के साथ नारायण चंद मंडल, कतरास प्रेस क्लब अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान, रंजीत सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, श्रीकांत गिरी, अजय प्रसाद आदि ने संबोधित किया. मैके पर ग्रामीण पत्रकार संघ के अध्यक्ष एहसान फैज, बलराम दुबे, उमेश श्रीवास्तव, उमेश सिंह, ज्ञानदेव पांडेय, शंकर प्रसाद साव, प्रदीप कुमार वर्मा, जयदेव गुप्ता, अब्दुल हमीद अंसारी, नितेश मिश्रा, विक्की प्रसाद, सत्या राज, नीरज अंबष्ट, वरुण वैध, , आरएन चौरसिया, नीरज राउत, राजेश कुमार, मनोज रवानी, अजय राणा, रत्नेश मिश्रा, नीरज सिन्हा, रणधीर झा, मनोज शर्मा, अमर कुमार, राजेश साव, राजेश कुमार, बिपिन कुमार, विजय मिश्रा, अशोक कुमार झा, विश्वजीत चटर्जी, देवाशीष मोजुमदार, सुमन, आदि मौजूद थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+