देवघर: अवैध शराब बिक्री के खिलाफ छापेमारी, भारी मात्रा में विदेशी शराब नष्ट


देवघर (DEOGHAR): देवघर में उत्पाद विभाग ने आज बड़े पैमाने पर अवैध शराब बिक्री और कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया गया है. उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर करौं और पथरौल थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया.
शराब को किया गया नष्ट
उत्पाद अवर निरीक्षक कोंग्रेश कुमार और रूपेश कुमार के नेतृत्व में चली अभियान में 9.555 लीटर विदेशी शराब, 23.85 लीटर बीयर, 10 लीटर अवैध चुलाई शराब और 100 किलोग्राम जावा महुआ को बरामद किया गया. पथरौल थाना के कजरा मोड़ के समीप स्थित मां तारा होटल में अवैध शराब की बिक्री का भंडाफोड़ भी किया गया है. इस छापेमारी अभियान में करौं थाना के बसकुपि से लालमन मंडल एवं पथरौल थाना के कजरा मोड़ से चंद्रकांत राय को गिरफ्तार किया गया है. जबकि रामेश्वर मंडल के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा 47 (a) के तहत फरार अभियोग दर्ज किया गया है. वही जब्त जावा महुआ और चुलाई शराब को नष्ट कर दिया गया है.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा
4+