अवैध आरा मिलों के खिलाफ वन विभाग का अभियान, विभाग द्वारा लाखों की लकड़ी जब्त, कारोबारियों में हड़कंप


देवघर (DEOGHAR): देवघर के वन प्रमंडल पदाधिकारी राजकुमार साह को मिली शिकायत के आधार पर वन क्षेत्र पदाधिकारी एसडी सिंह के नेतृत्व में सारवां थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान दुलीडीह गांव में एक सरकारी जमीन पर संजय यादव द्वारा अवैध आरा मील पाया गया, साथ ही भारी मात्रा में कटी हुई लकड़ी बरामद किया गया.
लाखों की लकड़ी जब्त
वही इसी थाना क्षेत्र के ऊपर बहियार में राजीव कुमार झा एवं बबुआ ठाकुर के कैंपस में आरा मिल का संचालन की शिकायत पर वन विभाग की टीम पहुची. यहां भी आरा मशीन नहीं पाया गया लेकिन चीरा हुआ लकड़ी पाई गई. इसके अलावा मंझलाडीह के चुन्नू वर्मा के अवैध आरा मिल संचालित की शिकायत की भी जांच की गई. यहाँ आरा मिल स्थापित नहीं था, लेकिन आरा मिल को स्थापित करने का संरचना पाया गया. जिसे वन कर्मियों द्वारा ध्वस्त किया गया. वन विभाग के इस अभियान में आठ ट्रैक्टर लकड़ी जप्त हुई है, जिसका अनुमानित मूल्य 2 लाख रुपये बताई जा रही है.

अवैध कारोबारियों में हड़कंप
बता दें कि तीनों आरा मिल संचालकों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 एवं बिहार आरा मिल अधिनियम 1990 के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत वन वाद दायर की गई है. वन प्रमंडल पदाधिकारी राजकुमार शाह ने बताया कि जिले में संचालित सभी अवैध आरा मिलों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने आग्रह किया है कि अवैध रूप से वन की कटाई एवं आरा मील का संचालन न करें नहीं तो उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. वन विभाग की आज हुई कार्यवाई से अवैध रूप से संचालित आरा मील संचालकों के बीच हड़कंप मच गया है.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा
4+