देवघर(DEOGHAR): पाकिस्तान की पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो के बेटे और पाकिस्तान के वर्तमान विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा संयुक्त राष्ट्र की बैठक में भारत और नरेंद्र मोदी के प्रति अभद्र टिप्पणी की गई थी. टिप्पणी का विरोध भाजपा द्वारा पूरे देश में किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज देवघर में भी भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अतुल सिंह के नेतृत्व में पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला दहन किया गया.
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया पुतला दहन
स्थानीय टावर चौक पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा, जिला और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पुतला दहन किया गया. इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद और बिलावल भुट्टो हाय-हाय के नारे लगाए गए. गौरतलब है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री के द्वारा भारत के प्रधानमंत्री पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी कर उन्हें कसाई कहा था, जिसका विरोध में देश भर सहित देवघर में भी देखने को मिला.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+