दुमका(DUMKA): भारतीय सैनिकों में देश भक्ति और सेवा भावना इस कदर भर दी जाती है कि सेवानिवृति के बाद भी उनमें यह जोश और जज्बा कायम रहता है. इसकी एक बानगी देखने को मिला दुमका में जब नेवी से सेवानिवृत्त जवान सैकड़ों युवाओं को ना केवल अग्निवीर की तैयारी करवा रहा है बल्कि तमाम तरह की प्रतियोगिता की निःशुल्क तैयारी करवा रहा है.
राजू कुमार मंडल करा रहे युवाओं को आर्मी की तैयारी
इस व्यक्ति का नाम है राज कुमार मंडल. ये रसिकपुर बड़ा बांध मुहल्ला के रहने वाले है. वर्ष 2021 में नेवी से सेवानिवृति के पश्चात युवाओं में देश भक्ति की भावना जागृत कर रहे हैं. सुबह से लेकर शाम तक इनके घर पर छात्रों की भीड़ जुटी रहती है. सेवानिवृति के पश्चात घर आने पर इन्होंने खाली समय में युवाओं को आर्मी की तैयारी कराने की सोची. घर के एक कमरे में 10 छात्रों से एक बैच शुरू किया. कुछ महीनों के परिश्रम के बाद परिणाम भी सामने आने लगा. 10 में से 4 छात्रों ने अग्निवीर में सफलता पायी. फिजिकल ट्रेनिंग के लिए सुबह-सुबह सड़क किनारे तो पहाड़ की तराई पर छात्रों को बुलाते हैं. खुले आसमान के नीचे उनके अंदर देशभक्ति का जज्बा भरते हैं. फिर घर पर बुलाकर उन छात्रों को लिखित परीक्षा की तैयारी कराते हैं और सबसे बड़ी बात तो यह कि सभी सेवा निःशुल्क है. इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि घर आने पर ऐसा लगा कि संथाल परगना में प्रतिभा की कमी नहीं है. लेकिन आर्थिक कठिनाई और मार्गदर्शन के अभाव में प्रतिभा कुंठित हो रही है. इस वजह से निःशुल्क सेवा देना शुरू कर दिया.
देखते ही देखते बन गए चहेते गुरु
10 छात्रों में से 4 छात्र जब अग्निवीर बन गए तो यह खबर छात्रों के बीच फैली. देखते ही देखते इनके पास छात्रों की फौज इकठ्ठा हो गयी. छात्र हो या छात्रा आज ये सबके चहेते गुरु बन गए है. यही वजह है कि आज 6 सौ से ज्यादा छात्र इनके मार्गदर्शन में अपना भविष्य संवारने में लगे है. अब ये ना केबल अग्निवीर की तैयारी करवा रहे है बल्कि 3rd ग्रेड की तमाम तरह की परीक्षा की तैयारी करवा रहे है. सचमुच पूर्व सैनिक राज कुमार मंडल का यह प्रयास सराहनीय है. जरूरत है. अन्य लोगों को भी इस तरह की समाजसेवा के लिए आगे आने की ताकि इनके मुहिम को बल मिल सके और आर्थिक कारणों के साथ साथ उचित मार्गदर्शन के अभाव में प्रतिभा कुंठित ना हो.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+