देवघर(DEOGHAR): बाबा भोले की नगरी देवघर में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है. श्रावणी मेला 2023 की शुरुवात 4 जुलाई से हो गई है. इस दौरान लाखों की संख्या में शिव भक्त भगवान भोले को जल अर्पण करने के लिए देवघर पहुँच रहे हैं. ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी पुलिस मुख्यालय के द्वारा श्रवणी मेले की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं. लेकिन इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें देखा गया था कि प्रशासन के उच्च अधिकारी उग्रीव पासवान श्रद्धालुओं को आपातकालीन गेट के जरिए प्रवेश करवा रहे थे. किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इसके बाद इस मामले की जांच की गई. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज देखा गया और ये वीडियो सही पाया गया.
ASI को किया निलंबित
दरअसल यह गेट आपातकालीन स्थिति के लिए बनाया गया है. जिससे मनमाने तरीके से श्रद्धालुओं को प्रवेश करवाना उचित नहीं है. लेकिन उग्रीव पासवान ने अपने कर्तव्य,सुरक्षा व्यवस्था के प्रति लापरवाही की. और उनकी इस अनुशासनहीनता के कारण पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र जाट ने उन्हें तत्काल प्रभाव में निलंबित कर दिया. साथ ही आदेश भी जारी किया गया कि देवघर पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार के अनुशासनहीनता, मनमानेपन, लापरवाही एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा में चूक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+