टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- झारखंड में मानसून एक्टिव है, जिसके चलते मानसून की गतिविधियां सक्रिय रहने के कारण राज्य के अधिकांश इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 11 जुलाई को राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस दौरान कुछ स्थानों पर बिजली भी गिर सकती है. इसे लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है .
11 जुलाई को भारी बारिश की संभावना
11 जुलाई को राज्य के उत्तर-पूर्वी भाग देवघर, दुमका, साहेबगंज इलाके में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. जबकि 12 और 13 जुलाई को भी लगभग सभी स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इस साल झारखंड में, औसत से 38 प्रतिशत कम बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, 1 जून से लेकर 7 जुलाई तक राज्य में 255.3 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस बार सिर्फ 157.6 मिलीमीटर ही हुई है. जो सामान्य से 38 प्रतिशत कम है. सिर्फ साहेबगंज जिले में सामान्य से 35 प्रतिशत ज्यादा पानी बरसा है. जबकि चतरा में सामान्य से 73, धनबाद में 73, गिरिडीह में 59, जामताड़ा में 63, लातेहार में 58, रामगढ़ में 48, रांची में 44 और सरायकेला में 65 प्रतिशत कम बारिश हुई. अब तक सबसे अधिक बरसात साहेबगंज जिले में 430 मिलीमीटर हुई है.
4+