धनबाद(DHANBAD | धनबाद के कतरास थाना परिसर में रविवार को अजीबोगरीब दृश्य उत्पन्न हो गया. जब गिरिडीह से लाश लेकर गांव वाले थाना पहुंच गए और मुआवजे की मांग करने लगे. ग्रामीण थाना परिसर में धरने पर बैठ गए. पुलिस को उन्हें शांत कराने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी. बहुत समझाने- बुझाने के बाद लाश को पुलिस ने जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. लाश गिरिडीह के रहने वाले जालो कोल्हो की है. वाह गिरिडीह के हरलाडीह का रहने वाला था. उसकी पत्नी की बातों पर भरोसा करें तो वह गिरिडीह से कतरास के लकड़का में कोयला काटने आया था. उसके साथ पांच और लोग थे. कोयला काटने का काम सभी मिलकर कर रहे थे और उन्हें प्रति बोरा ₹18 कोयला काटने का मिलता था. शनिवार की रात लगभग 7 बजे जालो कोल्हो सैरा में स्नान कर रहा था. बाद में उसके साथी कमरे से बाहर निकले तो देखा कि जालो कोल्हो जमीन पर मृत पड़ा है.
ठेकेदार ने रात को ही लाश गिरिडीह भेजवा दिया
जिसके बाद इसकी सूचना ठेकेदार को दी गई तो वह रात में ही शव को हरलाडीह पहुंचा दिया गया. उसके बाद सभी ने विचार कर मुआवजे की मांग को लेकर कतरास थाना पहुंचे है. यह घटना देखने में तो बहुत सामान्य दिख रही है लेकिन इसके पीछे कोयला चोरी के सिंडिकेट का चेहरा छुपा हुआ है. मतलब गिरिडीह के मजदूर लाकर यहां ₹18 प्रति बोरा की दर से कोयला कटवाया जाता है और फिर इस कोयले को बाहर भेज दिया जाता है. पत्नी का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है. उसका एक छोटा बच्चा है, अब वह कहां जाएगी. इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अवैध कोयले का खनन धनबाद कोयलांचल में, चाहे कितना भी दावा कर लिया जाए, बेधड़क जारी है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+