जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर शहर में डेंगू काफी तेजी से अपना पांव पसार रहा है, शहर से लेकर गांव तक डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है. बच्चे से लेकर बड़े डेंगू पॉजीटिव पाए जा रहे हैं. अब तक जमशेदपुर शहर में 141 डेंगू मरीज पाए गए हैं. जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.
डेंगू को लेकर हाई अलर्ट
वहीं डेंगू से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग डेंगू को लेकर हाई अलर्ट पर है. जिले के उपायुक्त ने विशेष बैठक बुलाकर सिविल सर्जन एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक के साथ तमाम नगर निकाय को विशेष रूप से दिशा निर्देश दिया कि शहर में साफ-सफाई और फॉगिंग को लेकर कोई लापरवाही ना हो.
लोग बरत रहे लापरवाही
वहीं सिविल सर्जन ने कहा कि लगातार शहर में लोगों की तरफ से लापरवाही बरती जा रही है. गंदे पानी को छत पर या कूलर से साफ नहीं किया जा रहा है. वही स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों के घर-घर जाकर जांच की जा रही है, जिसमें पाया जा रहा है कि लाखों लाख डेंगू मलेरिया के लार्वा लोगों के घर में पनप रहे हैं, लेकिन लोग लापरवाही बरतते हुए उसे साफ नहीं कर रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग लोगों को कर रहा है जागरूक
हालांकि डेंगू से लड़ने के लिए लोगों को जागरूक होना बहुत जरूरी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जहां भी डेंगू के लारवा या गंदा पानी देखा जा रहा है उस पर फागिंग की जा रही है ताकि डेंगू या मलेरिया के लार्वा मर जाए और डेंगू को बढ़ने से रोका जा सके. लोगों से भी स्वास्थ्य विभाग अपील कर रहा है कि किसी जगह गंदा पानी इकट्ठा न होने दे, अगर घर में गमले, टायर, कूलर में पानी भरा है, तो उसमें सिर्फ एक बूंद तेल डाल दे, जिससे डेंगू का लार्वा खत्म हो जाए.
रिपोर्ट रंजीत ओझा
4+