जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम जिले में इस बार खेती 61% तक हो चुकी है. इस साल बरसात देर से होने से धान की रोपनी काफी देर से शुरू हुई है. जहां धान की रोपनी जुलाई अंतिम तक पूरी हो जानी चाहिए, लेकिन अगस्त का आधा महीना बीत जाने के बाद किसान काफी तेजी से रोपनी कर रहे हैं.
तेजी से धान की रोपाई कर रहे हैं किसान
वही किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो उसको लेकर कृषि विभाग की ओर से विशेष रूप से तैयारी की गई है. कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस बार धान की रोपनी ज्यादा हो रही है, और बरसात अच्छी हुई तो ध्यान भी अच्छा होगा. हालांकि किसानों के लिए विभाग की ओर से खाद उपलब्ध कराया जा रहा है.और बारिश देर से होने से सरकार की ओर से किसानों को अच्छे धान के बीज दिए गए हैं. जो कम समय में तैयार हो सके.
जानें कैसे कृषि विभाग ने किसानों को पहुंचाई मदद
वही रुक-रुककर हो रही बारिश के बीच किसान तेजी से धान की रोपनी कर रहे हैं. सरकार के दिशा निर्देश के बाद कृषि विभाग लगातार खेती पर नजर बनाया हुआ है. वहीं जिन-जिन क्षेत्रों में बारिश नहीं हो रही है, वहां भी विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है, और सरकार के दिशा निर्देश के बाद सुखाड़ की स्थिति होती है तो किसानों को मदद पहुंचाई जाएगी.
रिपोर्ट- रंजीत ओझा
4+