जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर में सूखे के हालात है. इस मानसून जून और जुलाई में औसत से कम बारिश पूर्वी सिंहभूम जिले में हुई, लेकिन अगस्त में औसत से 2 प्रतिशत अधिक बारिश जिले में हुई है. हालांकि पिछले सात साल में यह सबसे कम है. इस बार अगस्त में जिले में 321.2 मिमी बारिश हुई है, जबकि औसत बारिश 314.9 मिमी है. इस मानसून (एक जून से 1 सितंबर तक) औसत से 23 प्रतिशत कम बारिश हुई है. इस मानसून अब तक 668.2 मिमी बारिश जिले में हुई है, जबकि 865.1 मिमी बारिश होनी चाहिए थी. बारिश की कमी की वजह से जिले में सूखे के हालात हैं. किसानों को चिंता सता रही है, कि सितंबर में भी अच्छी बारिश नहीं हुई तो धान की खेती को काफी नुकसान पहुंचेगा.
उमस भरी गर्मी कर रही है लोगों को परेशान
पिछले तीन-चार दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से उमस भरी गर्मी लोगों को काफी परेशान कर रही है. इधर, शुक्रवार की सुबह से शहर में बूंदाबांदी शुरू हुई. जिसकी वजह से मौसम थोड़ा सुहाना बना हुआ है. मौसम विभाग ने दो और तीन सितंबर को जमशेदपुर में भारी बारिश की संभावना जताई है. बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं मौसम विभाग का कहना है की सितंबर में अच्छी बारिश हो सकती है. मानसून में बारिश का कोटा पूरा हो सकता है.
8 साल का अगस्त में बारिश का आंकड़ा
पीछले आठ साल में इस साल अगस्त में सबसे कम बारिश हुई है. इस साल 321.2 मिमी बारिश रिकॉड की गई है.जबकि 2022 में 493.4, 2021 में 348.1, 2020 में 552.4, 2019 में 398.1, 2018 में 553.0, 2017 में 518.4, और 2016 में 1067.7 मिमी बारिश हुई थी.
नोट: आंकड़ा मौसम विभाग
4+