बोकारो(BOKARO)बोकारो स्टील सिटी के तुपकाडीह में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है.दुर्घटना के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है.बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के दो भोगियों पलट गई है.परिणामस्वरूप बोकारो और आसपास के स्टेशनों पर कई ट्रेनें रोक दी गई हैं. अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं पटरी की मरमती का काम चल रहा है.
मालगाड़ी दुर्घटना के विषय में विस्तार से जानिए
ताजा जानकारी के अनुसार बोकारो के तुपकाडीह रेलवे स्टेशन के समीप बोकारो स्टील प्लांट से स्टील ले जा रही मालगाड़ी का दो रैक पलट गया है एक तो पलट गया दूसरा भी पटरी से उतर गया है. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी की दुर्घटना की वजह से विभिन्न पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. बोकारो और आसपास के रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों को रोक दिया गया है.
रांची भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस को राधा गांव स्टेशन पर रोक दिया गया है. हटिया पटना एक्सप्रेस झालिदा में खड़ी है.वाराणसी रांची वंदे भारत एक्सप्रेस चंद्रपुर में रोक दी गई है. रांची धनबाद इंटरसिटी बोकारो स्टेशन के आउटर में खड़ी है. रांची दुमका एक्सप्रेस बोकारो रेलवे स्टेशन पर रोक दी गई है. रांची गोड्डा इंटरसिटी एक्सप्रेस ,टाटा अमृतसर एक्सप्रेस ,पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ,रांची कामाख्या एक्सप्रेस, गोड्डा रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस आनंद विहार रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को भी अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया है.
दुर्घटना की सूचना पाकर रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं रेलवे ट्रैक को ठीक करने का काम चल रहा है. इस दुर्घटना की वजह से कई पैसेंजर ट्रेन घंटों विलंब हो जाएगी.
4+