सिमडेगा (SIMDEGA) : हाथियों का उत्पात झारखंड के कई जिलों से सुनने को मिलता रहता है. झुंड के झुंड हाथी इधर-उधर विचरण करते नजर आ जाते हैं. इनके द्वारा तबाही भी मचाई जाती है. कई बार जान माल का बड़ा नुकसान भी हो जाता है. पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से भी हाथी आकर उत्पात मचाते हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला जिले के दीयापत्थल गांव में सामने आया है. हाथी ने आदिम जनजाति समूह की महिला को मार डाला है.
जानिए कहां और कैसे हुई घटना
यह मामला सिमडेगा जिले के दीयापत्थल गांव का है. सिमडेगा जिले की सीमा पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से लगती है. छत्तीसगढ़ से हाथी इस गांव में प्रवेश कर गया और उत्पात मचाने लगा. हाथी तो एक ही था, लेकिन वह इधर-उधर विचरण करने लगा और तबाही मचाने लगा. इसी क्रम में फूलो बिरहोर नामक महिला को हाथी ने कुचल दिया. फूलो बिरहोर विलुप्तप्राय आदिम जनजाति समूह की महिला थी. वनकर्मी को जब इसकी सूचना मिली तो वह पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और आर्थिक मदद दे शव को पोस्टमार्टम भेजा गया है.
4+