धनबाद(DHANBAD); घर से लापता बीआईटी , सिंदरी के छात्र को पुलिस ने मंगलवार की देर रात को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया रेलवे स्टेशन से अचेत अवस्था में बरामद कर लिया है. छात्र के गायब होने के बाद उसके परिजन सोमवार की रात पुलिस से शिकायत की थी. वह तेतुलमारी थाना क्षेत्र के नगरी कला बस्ती से दो दिन पूर्व गायब हो गया था. पुलिस ने लापता छात्र विवेक कुमार का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर डाल रखा था. पुलिस उसके मोबाइल नंबर से ट्रेस कर रही थी. जिसका लोकेशन पहले जमशेदपुर, उसके बाद पुरुलिया बताने लगा. पुलिस और परिजन पुरुलिया रेलवे स्टेशन गए, जहां से विवेक कुमार को बरामद किया गया. उसने बताया कि मोबाइल लेकर तेतुलमारी रेलवे स्टेशन गया था.
उसके बाद उसके साथ क्या हुआ, उसे होश नहीं था. छात्र के परिजनों का कहना है कि सोमवार की सुबह 7:30 बजे वह स्टेशन की ओर गया था. घर वालों ने सोचा कि शायद कॉलेज गया होगा. काफी देर तक वापस नहीं आया, तब घर वालों ने मोबाइल पर संपर्क करना शुरू किया. देर शाम तक नहीं आने पर पुलिस से शिकायत की गई. मंगलवार की रात 9 बजे छात्र का मोबाइल चालू हुआ और उसने अपने छोटे भाई को फोन किया, लेकिन कुछ बोल नहीं पा रहा था.
तब लोगों को तसल्ली हुई कि छात्र सही सलामत है. फिर मोबाइल पर संपर्क करने पर उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला. करीब एक घंटे बाद छात्र फिर अपने भाई को फोन कर घटना की जानकारी दी. उसके बाद उसकी बात हुई. इधर, पुलिस का कहना है कि उसका मोबाइल नंबर सर्विलांस पर डाल दिया गया था. जिसका लोकेशन पहले जमशेदपुर बताया. फिर पुरुलिया बताने लगा, इसकी जानकारी परिजनों को दी गई और छात्रों को बरामद किया गया. पुरुलिया वह कैसे पंहुचा ,पुलिस इसकी जाँच कर रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+