देवघऱ (DEOGHAR) : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एनडीए के घटक दल के उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने कल देवघर एयरपोर्ट पर उतरेंगे.रक्षा मंत्री 12:15 बजे देवघर एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचेंगे,फिर वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए जमुई और बांका लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर घटक दल के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. फिर संध्या 4 बजकर 40 मिनट पर विशेष विमान से देवघर एयरपोर्ट से नई दिल्ली की ओर रवाना होंगे. उनके आगमन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.
जमुई और बांका के इस स्थान पर होगी चुनावी सभा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देवघर एयरपोर्ट उतरने के बाद हेलीकॉप्टर के द्वारा जमुई के श्री कृष्णसिंह स्टेडियम में एनडीए घटक दल के लोकसभा प्रत्याशी अरुण भारती के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. फिर वहां से वह हेलीकॉप्टर से ही बांका लोकसभा क्षेत्र के शंभूगंज में चुनावी सभा को संबोधित करने जायेंगे.इस लोकसभा सीट से जदयू के उम्मीदवार गिरधारी यादव के पक्ष में चुनावी सभा को वे संबोधित करेंगे. दोनों जगह चुनावी सभा संपन्न होने के बाद हेलीकॉप्टर से ही वह बांका से सीधे देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और विशेष विमान से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो जाएंगे.गौरतलब है कि जमुई लोकसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी के पक्ष में हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चुनावी सभा को संबोधित किया था. अब देखना होगा कि प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के कार्यक्रम का कितना असर जमुई के मतदाता पर पड़ता है.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा
4+