रांची (RANCHI): रामनवमी में बस अब कुछ दिन का ही वक़्त रह गया. इसे लेकर पूरे देश में चहल-पहल और इंतज़ार राम भक्तों को है. अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद पूरे देश में इसबार की राम नवमी बेहद खास होने वाली है. राजधानी रांची के नामकुम की रामनवमी भी बेहद खास होती है. इसकी शोभा यात्रा और झांकी देखने के लिए दूर दराज से लोग पहुंचते हैं.
इसबार भी रामनवमी में होगा भव्य आयोजन
रामनवमी को लेकर महावीर मण्डल, केंद्रीय समिति नामकुम की विशेष बैठक अखाड़ा स्थल नामकुम बाजार में हुई. इसकी अध्यक्षता मण्डल के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने की. वही, मुख्य अतिथि के रूप मे सांसद सह मुख्य संरक्षक संजय सेठ भी मौज़ूद रहें. इनके अलावा, विभिन्न महावीर मंडलों की सैकड़ो महिलाएं और रामभक्त भी यहां आए हुए थे. रांची सांसद और इस बार भी बीजेपी की टिकट से प्रत्याशी संजय सेठ ने कहा कि, रामनवमी का उत्सव आपसी भाईचारा और प्रेम का प्रतीक है. पिता और भाई के प्रति राम कि भक्ति. भगवान् राम के प्रति भक्त दुनिया में मिसाल है. इसबार, पहली बार देश प्रभु राम के अपने महल आगमन के बाद रामनवमी उत्सव मनाएगी. इधर, बैठक की अध्यक्षता करते हुए मनोज सिंह ने कहा कि इस बार अखाड़ा मे एक सौ से ज्यादा नारी सेना शांति व्यवस्था के लिए तैनात रहेंगी और अभुतपूर्व शोभा यात्रा और झांकी अखाड़ा मे देखने को मिलेगा. उन्होंने भरोसा दिलाया की सभी रामभक्तों के सहयोग से इसबार की राम नवमी एक नजीर होगी.
इस बैठक का संचालन प्रभुदयाल डाइक ने किया. वही इस अवसर पर,अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, मुखिया अनिता तिर्की, महासचिव बिकु सिंह,राजेंद्र मुंडा,उप मुखिया सुबोध सिंह, राजू लकड़ा, पवन सिंह, रामप्रवेश राय, शारदा देवी, रूपा चौहान,अनिल सिंह,अरुणा प्रभा, मीनू देवी, प्रकाश भारती, विकास सिंह सैकड़ो रामभक्त उपस्थित थे.
रिपोर्ट: शिवपूजन सिंह
4+