दूसरी शादी की चाह में पत्नी और 20 दिन के नवजात को जहर देने की कोशिश! आरोपी पति पर मामला दर्ज


लातेहार (LATEHAR): जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के उक्कामाड़ गांव में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. एक युवक पर अपनी पत्नी और सिर्फ 20 दिन के बच्चे को जहर देने की कोशिश करने का गंभीर आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि आरोपी दूसरी शादी करना चाहता था और इसी वजह से उसने यह खौफनाक कदम उठाया.
मामला शनिवार देर रात का है. आरोप है कि पीतलेश सिंह ने अपनी पत्नी रूबी देवी और नवजात को “कमजोरी की दवा” के नाम पर एक तरल पदार्थ दिया. जैसे ही बच्चे को दवा पिलाई गई, उससे तेज बदबू आने लगी और बच्चा अचानक बीमार हो गया. यह देखते ही रूबी को शक हुआ कि दवा में जहर मिला हो सकता है. तुरंत वो नवजात को लेकर मेदिनीनगर एमएमसीएच अस्पताल भागी, जहां बच्चे का एसएनसीयू में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक, समय पर इलाज मिलने से बच्चे की हालत में सुधार है, लेकिन अभी भी वह डॉक्टर्स की निगरानी में है.
पीड़िता रूबी ने बताया कि शादी को सिर्फ एक साल हुआ है. कुछ महीनों बाद ही पति का व्यवहार बदलना शुरू हो गया था. उसके अनुसार, पीतलेश का गांव की एक युवती के साथ प्रेम संबंध है और वह उसी से शादी करना चाहता है. इसी कारण वह पत्नी और बच्चे को बाधा समझकर रास्ते से हटाना चाहता था.
अस्पताल पुलिस ने मामले की जानकारी ले ली है. रूबी ने संदिग्ध दवा की बोतलें पुलिस को सौंप दी हैं, जिन्हें जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी का व्यवहार पिछले कुछ दिनों से अजीब था और वह अक्सर पत्नी से झगड़ा करता था.
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है. फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पीड़िता ने आरोपी पति को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग की है.
4+