रांची(RANCHI): शिक्षक का काम बच्चों की असफलता पर उन्हें प्रोत्साहित करना होता है. जिससे आने वाले कल में वह बेहतर कर सके. लेकिन रांची के कांके स्थित डीएवी स्कूल के शिक्षक ने जल्लाद जैसा काम किया है. बच्चों ने प्रतियोगिता में बेहतर नहीं किया तो वापस रांची लौटने के बाद बच्चों को कमरे में बंद कर जमकर पिटाई कर दी. जिससे बच्चे जख्मी हो गए, बच्चे डर और दहशत में है. आखिर में इसकी जानकारी अपने मां-बाप को दी. जिसके बाद रांची के गोंदा थाना में स्पोर्ट्स टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.
डीएवी गांधीनगर में पढ़ने वाले बच्चे के पिता मनीष कुमार ने बताया कि 22 जुलाई को बोकारो में अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें उनके बच्चे के समेत स्कूल के दजनों बच्चों ने भाग लिया था. खेल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. जब बच्चे रात में वापस लौटे तो स्पोर्ट्स टीचर ने स्कूल में ही बच्चों को बेरहमी से पीटा. इस दौरान स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे पर रूमाल डाल दिया. जिससे मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद ना हो. बच्चों के पैर और पीठ में पिटाई की वजह से काफी जख्म उभर आए हैं.
बच्चों ने अभिभावक के साथ स्कूल पहुंचकर प्रिंसिपल को भी पूरे मामले की जानकारी दी है. इस मामले में स्कूल प्रशासन का कहना है की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. लेकिन प्रिंसिपल के आश्वाशन से परिजन संतुष्ट नहीं है. जिसके बाद स्कूल में भी जमकर हंगामा किया और आरोपित टीचर पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. स्कूल में हंगामा करने के बाद सभी बच्चे परिजन के साथ गोंदा थाना भी पहुंचे. जहां उनके साथ हुई मारपीट की घटना के बारे में लिखित शिकायत थाना को दिया है. गोंदा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
4+