गुमला(GUMLA) : आम तौर पर लोग पुलिस की कार्यशैली से नाराज रहते हैं, जिसके कारण पुलिस के खिलाफ कई मंचों पर विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिलता है. लेकिन कई बार अपने काम के कारण ही पुलिस को सम्मान भी मिलता है. साथ ही लोगों में पुलिस पर विश्वास भी बना रहता है. ऐसा ही कुछ मामला गुमला जिले में देखा गया है. बता दें कि, गुमला जिले में एक चिकित्सक के घर से हुए लाखों के गहनों की चोरी के मामले का खुलासा पुलिस द्वारा 24 घंटे से कम समय में करने पर पूरे जिले में पुलिस की कार्यशैली चर्चा में है. ऐसे में स्थानीय निवासियों द्वारा सदर थाना प्रभारी व पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया. साथ ही उन्होंने अपराध नियंत्रण में पुलिस को पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया.
लोगों ने पुलिस को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया
बता दें कि, बिगत 18 जुलाई कि रात में शहर के चिकित्सक डॉ. सुगेन्द्र साय के घर से हुई चोरी की घटना का खुलासा पुलिस ने न केवल 24 घंटे से कम समय में कर दिया बल्कि, चोरी हुए 25 लाख से अधिक के जेवर को बरामद भी कर लिया. इसी को लेकर आज बुधवार को रोटरी क्लब परिसर में सदर थाना प्रभारी व पुलिस पदाधिकारियों को समान्नित किया गया. इस दौरान लोगों ने पुलिस के कार्यशैली की प्रशंसा करने के साथ ही पुलिस को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया. वहीं, जिस चिकित्सक के घर में चोरी हुई थी, उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए चोरी के बाद से लेकर पुलिस द्वारा मिली सफलता पर अपनी बात को सभी के सामने रखा.
लोगों का सही सहयोग न मिलने पर भी नहीं हो पाता है मामले का खुलासा : थाना प्रभारी
इस घटना का त्वरित गति से उद्भेदन कर पुलिस की बेहतर कार्यशैली को स्थापित करने वाले सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने पूरे मामले को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मामलों का उदभेदन नहीं कर पाने पर लोग पुलिस को ही जिम्मेवार मानते हैं. लेकिन मेरा मानना है कि लोगों द्वारा सही सहयोग न करने से भी मामले का खुलासा नहीं हो पाता है. उन्होंने कहा कि इस मामले के उदभेदन में लोगों द्वारा किए गए बेहतर सहयोग ने ही उन्हें सफलता दिलाई है. वहीं, इस अवसर पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता दीपक गुप्ता ने कहा कि पुलिस की कार्यशैली को लेकर जिन लोगों में नकारात्मक छवि थी उसे इस सफलता ने समाप्त कर दिया है. उन्होंने थाना प्रभारी का आभार व्यक्त करते हुए शहर में पुलिस की गश्ती बढ़ाने की अपील की. साथ ही पुलिस को पूरा सहयोग देने का भरोसा भी दिया है.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह/गुमला
4+