रांची - एनआईए की टीम में रांची के मैकलुस्कीगंज और लातेहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में बुधवार सुबह से छापेमारी शुरू की. कुख्यात माओवादी नक्सली कमांडर रविंद्र गंझू और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर जांच चल रही है. कई महत्वपूर्ण तथ्य मिलने की सूचना मिल रही है.
एनआईए की छापेमारी के बारे में और विस्तार से जानिए
नक्सलियों के खिलाफ केंद्र सरकार जहां एक तरफ सुरक्षा बलों के माध्यम से ऑपरेशन चल रही है वहीं नक्सली संगठनों के नेता के द्वारा लेवी के रूप में कमाए गए पैसे और उनके निवेश के बारे में भी छानबीन कर रही है. बुधवार सुबह से रांची के मैकलुस्कीगंज और लातेहार जिला के सीमावर्ती इलाकों में NIA की टीम के सदस्यों के द्वारा छापेमारी की जा रही है. 15 लाख के इनामी माओवादी नक्सली रविंद्र गंझू को झारखंड बिहार समेत अन्य राज्यों की पुलिस खोज रही है. रविंद्र गंझू काफी कुख्यात नक्सली रहा है.कई नक्सली हिंसा में उसकी संलिप्तता रही है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सली कमांडर के द्वारा लेवी के रूप में वसूली गई राशि का निवेश करने वाले और नक्सली संगठन को सहयोग देने वाले लोगों के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है .यह भी जानकारी मिल रही है कि 15 स्थान पर यह छापेमारी की गई है.
4+