पलामू(PALAMU) : हुसैनाबाद थाना के देवरी रोड स्थित नर्तकी मुहल्ले की 25 वर्षीय युवती पूजा कुमारी को गोली मार कर हत्या कर दी गई है. परिजनों के मुताबिक बाइक सवार दो लोग नर्तकी मोहल्ला पहुंचे. उन्होंने फोन कर पूजा कुमारी को बाहर बुलाया. नर्तकी और दोनों अपराधियों के बीच बात हो रही थी. इसी बीच एक अपराधी ने पूजा के सिर में गोली मार कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बाइक पर सवार होकर भाग निकले. युवती पूजा कुमारी को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपी एस मोहम्मद याकूब एवं थाना प्रभारी संजय कुमार यादव घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दिया है. हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव तत्काल घटना स्थल पहुंच कर जानकारी ली व अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.
पुलिस अधिकारियों ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर पूजा कुमारी के परिजनों से जानकारी लेने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गए है. एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब ने बताया कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस अपराधियों का पता लगा रही है. जल्द ही उन्हें चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि आस पास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.
उधर पूजा कुमारी के परिजन अपराधियों की गिरफ्तारी एवं नर्तकियों की सुरक्षा की मांग पुलिस प्रशाशन से कर रहे है. नागरिकों ने जपला दंगवार मुख्य पथ को जाम कर दिया है. वह अपराधियों की गिरफ्तारी एवं सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. समाजसेवी विनोद कुमार सिंह एवं शेर अली भी अस्पताल पहुंच कर परिजनों से मिले.उन्होंने भी अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
4+