रांची(RANCHI): 1.36 लाख करोड़ रुपए बकाया का मुद्दा सड़क से सदन तक गूंज रहा है. इस बीच अब कांग्रेस ने अनोखे तरीके से विरोध दर्ज किया है और सर्वधर्म पूजा कर एनडीए के सांसदों को सद्बुद्धि की मांग की दुआ भगवान से की है. कांग्रेस का मानना है कि पूजा करने से शायद एनडीए के सांसद भी 1.36 लाख करोड़ रुपए पर उनके साथ हो जाएंगे. दरअसल, मोराबादी मैदान में आज रांची जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. राकेश किरण महतो के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं और समर्थकों ने सर्वधर्म पूजा की. इस पूजा के जरिए कांग्रेसियों ने राज्य में एनडीए के सभी 12 लोकसभा और राज्यसभा सांसदों की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की. ताकि एनडीए नेताओं को 3.50 करोड़ जनता की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं का आभास हो सके और अपने कर्तव्य का बोध हो. इस सभा में जिला, प्रखंड और मंडल कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे.
वहीं, कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा व केंद्र सरकार पिछले चुनावों में अपने किए गए वादों से मुकर गई है, उनके वादे अब जुमले बन चुके हैं. साल 2014 में बनी इस सरकार से आशा थी कि वह जनहित में काम करेगी लेकिन देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी ने आम जनता की कमर तोड़ दी है. किसान आत्महत्या और मजदूर पलायन कर रहे हैं. महिलाएं प्रताड़ित हो रही हैं लेकिन उनकी देखभाल और सुध लेने वाला कोई नहीं है. केंद्र सरकार की सभी फ्लैगशिप योजनाएं विफल साबित हो रही हैं.
राज्य के मुद्दों को केंद्र सरकार अनदेखा कर रही है. इतना ही नहीं, झारखंड सरकार को उसका वाजिब हक- अधिकार देने में भी केंद्र सरकार आनाकानी कर रही है. झारखंड सरकार केंद्र की भाजपा सरकार से लगातार अपना हक-अधिकार मांग रही है. लेकिन न तो कोयला रॉयल्टी का बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपए और न ही पीएम आवास, मनरेगा सहित अन्य केंद्र प्रायोजित योजनाओं की राशि निर्गत कर रही है. इसलिए झारखंडी जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि, केंद्र सरकार झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और झारखंडियों के साथ अन्याय. लेकिन इंडिया गठबंधन अब इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेंगे. इसलिए आज सर्वप्रथम सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन कर सांकेतिक रूप से झारखंड के एनडीए के सभी सांसदों को कर्तव्य बोध का आभास कराने का प्रयास किया गया है ताकि वे अपनी जवाबदेही को समझें. वरना अब राज्य की जनता चुप नहीं बैठेगी और उनका भी हिसाब लेगी.
आज के इस प्रदर्शन में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रविंद्र झा, अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष केदार पासवान, रांची जिला कांग्रेस कमेटी के सुनील उरांव सहित सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता गण उपस्थित थे.
4+