जमशेदपुर(JAMSHDPUR): जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में हत्या को अंजाम दिया गया है. जहां एनएच 33 स्थित कुमरुम बस्ती में एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी की जान ले ली है. इस विवाद में 48 वर्षीय रसिक माझी की पीट पीटकर हत्या कर दी गई है. वहीं पुलिस ने मामले में दो आरोपी धनंजय कुमार और मृत्युंजय कुमार को हिरासत में ले लिया है.
पढ़ें पूरा मामला
वहीं मामले पर मृतक की भाभी ने कहा कि पड़ोसी धनंजय और मृत्युंजय उनके घर की जमीन पर खुदाई कर रहे थे, जब रसिक ने इस पर आपत्ति जताई, तो दोनों भाइयों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. पिटाई की वजह से रसिक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद आरोपियों ने रसिक को खाट पर लिटाकर मौके से भाग गए.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपियों को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी जमीन को लेकर विवाद हो चुका है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+