सीएम सरकार की योजनाओं के प्रगति की करेंगे समीक्षा, सभी उपायुक्तों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़ने का निर्देश जारी


रांची (RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के सभी उपायुक्तों के साथ आगामी 19 सितंबर को साकार के योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करेंगे. यह समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी. इस संबंध में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने सभी उपायुक्तों को योजनाओं के अद्यतन स्थिति की जानकारी के साथ बैठक में जोड़ने का निर्देश जारी किया है.
किन मुद्दों पर होगी समीक्षा
मुख्यमंत्री कर्मी कार्मिक विभाग की ओर से कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के अभियान की प्रगति जानेंगे. वहीं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत अमृत सरोवर योजना मनरेगा में सुखाड़ से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी जाएगी. किसानों को राहत देने के लिए नए निर्णय लिए जाएंगे सीएम राष्ट्रीय राजमार्ग और साहिबगंज में मिर्जाचौकी से फरक्का के बीच सड़क के अलावा करेंगे. उपायुक्त को सभी योजनाओं की स्थिति के साथ बैठक में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.
4+