पैसा ट्रांसफर कराने में धनबाद के बैंक खातों का इस्तमाल कर रहे साइबर अपराधी,जानिए कितने खातों को पुलिस ने कराया है होल्ड


धनबाद(DHANBAD): साइबर अपराधी लोगों के ही नहीं, बल्कि पुलिस के भी नाक में दम कर दिया है. पुलिस जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि साइबर अपराधी सिर्फ लोगों को ठग ही नहीं रहे हैं, बल्कि ग्रामीण इलाकों के लोगों को 5 से दस हजार देकर बैंक खाते खरीद भी रहे हैं. लोग उन्हें बेच भी रहे हैं. यह खुलासा पुलिस जांच में हुई है. पुलिस ने केंदुआ, निरसा और मैथन के कई बैंक के अकाउंट को खंगाला. अकाउंट होल्डर से पूछताछ की तो कुछ ने तो खाते के बारे में कोई जानकारी नहीं दी लेकिन कई ने स्वीकारा कि 5 से दस हजार की लालच देकर उनका अकाउंट बैंक में खुलवाया गया था. उन्हें यह भी भरोसा दिया गया था कि खाता खुल जाने से सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें मिलेगा. धनबाद की साइबर पुलिस अभी तक 17 00 संदिग्ध बैंक खातों पर रोक लगवा चुकी है, लेकिन एक अनुमान के अनुसार धनबाद में अभी भी 3000 से अधिक बैंक खातों का इस्तेमाल साइबर अपराधी कर रहे हैं. बैंक मोड में पकड़े गए झरिया के निखिल के पास से 47 अलग-अलग बैंकों के एटीएम मिली थी. 7 एटीएम धनबाद के बैंकों की थी. आपको बता दें कि धनबाद से सटे जामताड़ा साइबर अपराधियों का केंद्र है. यहां साइबर अपराध की पाठशाला भी चलती है और यहां से ट्रेंड लोग सिर्फ प्रदेश ही नहीं, देश के विभिन्न राज्यों में ठगी कर पैसा धनबाद के बैंक खातों में ट्रांसफर करते है.धनबाद के टुंडी को भी साइबर अपराधियों ने केंद्र बनाया है. तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर साइबर अपराधी अपना काम कर रहे हैं. पुलिस एक रास्ता बंद करती है तो साइबर फ्रॉड करने वाले कोई दूसरी राह खोज लेते हैं.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह,धनबाद
4+