पंचायतों में लाइब्रेरी खोलने की तैयारी, जानिए क्या है पूरी योजना


रांची(RANCHI): -झारखंड की हेमंत सरकार पंचायतों में लाइब्रेरी खोलने जा रही है. यह लाइब्रेरी गांव के बच्चों के लिए उपयोगी साबित होगी. लाइब्रेरी के लिए पंचायत भवन में अलग कमरा होगा. कमरा पूरी तरह से सुसज्जित होगा. यहां इंटरनेट की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. स्कूल स्तर की किताबें लाइब्रेरी में रखी जाएंगी.
500 पंचायतों में ग्रामीण लाइब्रेरी खोली जाएंगी
पंचायती राज विभाग के मंत्री आलमगीर आलम ने संचिका पर अपनी स्वीकृति दे दी है. सरकारी सूत्रों के अनुसार फिलहाल 500 पंचायतों में ग्रामीण लाइब्रेरी खोली जाएंगी. इसका नाम पंचायत ग्राम ज्ञान केंद्र रखा गया है. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रत्येक लाइब्रेरी के लिए एक से सवा लाख रुपए तक का बजट आएगा. वैसे इस मद में 21 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं.
पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होगी पठन सामग्री
राज्य सरकार का उद्देश्य है कि गांव में भी बच्चों को आवश्यक पुस्तकें उपलब्ध होनी चाहिए. ताकि वह भी दुनिया की जानकारियों से अवगत रहें. गांव के बच्चों को पठन सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होनी चाहिए.भविष्य में और भी पंचायत ज्ञान केंद्र खोले जाएंगे.
4+