जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के करंडीह में बिजली विभाग की लापरवाही देखने को मिली है. जहां कार्यालय के अंदर विभाग के लापरवाही के चलते खराब पड़े ट्रांसफार्मर और बिजली के तार में आग लग गई और देखते देखते आग ने पूरी तरह से विकराल रूप ले लिया. सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
बताया जा रहा है कि कई दिनों से बिजली विभाग के कैंपस के अंदर पुराने ट्रांसफार्मर ने तेल रखा हुआ था और उसी में अचानक आग लग गई. आग देखते ही देखते आसपास के सामानों को अपनी चपेट में ले ली. हालांकि सही समय पर दमकल के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया, नहीं तो बिजली विभाग का पूरा कार्यालय आग की चपेट में आ जाता. फिलहाल आग कैसे लगी वह जांच का विषय है मगर इस आग की घटना के पीछे यहां विभाग के अधिकारियों की लापरवाही साफ तौर पर देखने को मिली.
आरोपियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
बताया जा रहा है कि कई दिनों से यहां खराब पड़े ट्रांसफार्मर का तेल यहां गिराया जाता है, जिससे पूरा तेल चारों तरफ फैल जाता है और इसी के चलते आग लगी है. वही सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता और जेई मौके पर पहुंचे. पहुंचने के बाद पूरे मामले की जांच की गई, उसके बाद उन्होंने कहा कि जिसके द्वारा यह लापरवाही की जा रही है उस पर कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा
4+