रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र में विपक्ष विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार पर सवाल खड़ा कर रही है. इसी कड़ी में आज सदन के आखरी दिन विधायक पुष्पा देवी ने छतरपुर इलाके के काला पहाड़ में हुए दलित बच्ची के साथ दरिंदगी के मामले को उठाया. साथ ही सीधे तौर पर सरकार पर हमलावर हुई इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन की सरकार में महिला और बच्चे सबसे ज्यादा असुरक्षित है.
पुलिस पर लगाया आरोपियों को बचाने का आरोप
पुष्पा देवी ने सदन में कहा कि दलित बच्ची के साथ छतरपुर के काला पहाड़ में दरिंदगी की गई है. वारदात के 24 घंटे बाद भी आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. यहां तक की पुलिस ने अब तक आवेदन देने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं किया है. पुष्पा देवी ने आरोप पुलिस पर भी लगाया कि पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि मामले में वह उच्च अधिकारियों से भी बात करेंगे.
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार मामला 19 दिसंबर का है. जहां पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में एक गांव की नाबालिग बच्ची के साथ 35 वर्षीय युवक ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया. पीड़ित बच्ची के परिजनों ने बताया की वे बच्ची को घर में अकेला छोड़कर साप्ताहिक बाजार में सामान बेचने गए थे. वहीं बच्ची को घर में अकेला पाकर पड़ोस में ट्रैक्टर से खेत जोत रहा युवक बिरजू यादव घर में जबरन घुसकर बच्ची के साथ मारपीट करते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया. जिसके बाद बच्ची के परिजनों ने बुधवार को गांव के लोगों के सहयोग के बाद पीड़िता को छतरपुर थाना लाया गया जहां प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
रिपोर्ट : समीर हुसैन
4+