धनबाद(DHANBAD): धनबाद में कोयला चोरों का मनोबल घटने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है. उनके चोरी के काम में जब भी बाधा होती है, हंगामा खड़ा कर देते है. ऐसी घटनाएं कोयलांचल के लगभग हर इलाकों में हो रही है. घटना होने के बाद कुछ प्रयास किए जाते लेकिन फिर सब कुछ पुराने ढर्रे पर ही चलने लगता है. धनबाद के सिजुआ एरिया 5 के वासुदेवपुर उत्खनन परियोजना में बुधवार की देर शाम कोयला चोरों ने परियोजना में धावा बोल दिया. कोयला लूटने का प्रयास किया.सीआईएसएफ के जवान एवं कोयलाकर्मियों ने कोयला चोरी का विरोध किया तो कोयला चोरों ने पत्थरबाजी कर दी. परियोजना में काम कर रहे दो होल पैक वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना में आधा दर्जन कोयलाकर्मियों को चोट आई है.
आधा दर्ज़न कोयलाकर्मी घायल हो गए ,काम बंद कर दिया
इस घटना से कोयलाकर्मी आक्रोशित हो गए. घटना में आधा दर्ज़न कोयलाकर्मी घायल हो गए है. कर्मचारियों ने चार घंटे तक काम ठप कर दिया. इसके बाद महाप्रबंधक ने सुरक्षा का भरोसा दिया. तब कोयलाकर्मी काम पर लौटे. इस घटना के बाद कर्मियों में दहशत का माहौल है. कोई कुछ बोलने से परहेज कर रहा है. कर्मियों का कहना है कि कोयला चोरों का उत्पात बढ़ गया है. कोयला उत्पादन का काम QRT की टीम की मौजूदगी में ही हम लोग कर पाते है. ऐसी हालत में काम करना मुश्किल होता जा रहा है. कोयलांचल के कई इलाकों में कोयला चोर अपनी समानांतर व्यवस्था चला रहे है. कोयला चोरी तो कर ही रहे हैं, विरोध करने वालों की पिटाई तक कर दे रहे है. ऐसी घटनाओं से भारत कोकिंग कोल् लिमिटेड के उत्पादन पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+