धनबाद(DHANBAD): कुख्यात प्रिंस खान, उसके भाई गोपी खान सहित झारखंड के विभिन्न जिलों में सक्रिय सात कुख्यात अपराधियों के खिलाफ झारखंड पुलिस ने इनाम की घोषणा की है.सबसे अधिक इनाम प्रिंस खान पर रखा गया है. प्रिंस खान पर₹50000 का इनाम घोषित हुआ है ,जबकि गोपी खान पर चालीस हजार, पलामू के डब्लू सिंह पर चालीस हजार, जमशेदपुर के छोटू सिंह पर चालीस हजार, पतरातू के बबलू ठाकुर पर पच्चीस हजार, पतरातू के ही विकास साव पर पच्चीस हजार और रामगढ़ के गोविंद राय पर ₹25000 का इनाम घोषित किया गया है. यह सभी चर्चित अपराधी पुलिस की नजर में फरार चल रहे हैं. कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. फरार रहते हुए भी घटनाएं कर रहे हैं.
इनाम 20 दिसंबर 2024 तक मान्य रहेगा
इनाम की राशि अगले एक साल यानी 20 दिसंबर 2024 तक के लिए मान्य रहेगी. सबसे अधिक इनाम प्रिंस खान के ऊपर रखा गया है. प्रिंस खान नया बाजार निवासी नन्हे खान की हत्या के बाद से फरार है. यह हत्या 24 नवंबर 2021 को वासेपुर में ही की गई थी. फरारी के बाद भी कारोबारियों से फोन पर रंगदारी मांगने, फायरिंग करवाने, जानलेवा हमला करवाने की घटनाओं में प्रिंस खान का नाम आता रहा है.पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार प्रिंस खान के खिलाफ कुल 50 मामले, गोपी खान पर 23 मामले, डब्लू सिंह पर 40 मामले, छोटू सिंह पर बारह मामले, बबलू ठाकुर पर 10 मामले ,विकास साव पर 10 मुकदमे, गोविंद राय पर सात मामले दर्ज हैं.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+