रांची(RANCHI): धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र में देर रात एक दिव्यांग बच्ची के साथ दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया गया. घटना की जानकारी घर और आस पड़ोस के लोगों को मिलने के बाद ग्रामीणों ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया. घर पूरी तरह से जल कर राख हो गया है. मामले की जानकारी मिलते ही सरायढ़ेला पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है. पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है. हालांकि पुलिस की ओर से इस मामले में कोई भी बयान समाने नहीं आया है.
दरअसल मामला रविवार का है जब दिव्यांग युवती घर से कुछ काम के लिए निकली थी. लेकिन रात होने के बाद भी वापस नहीं लौटी. इसके बाद परिजनों ने खोज बिन शुरू किया. थाना को भी जानकारी दी गई. लेकिन रात में कहीं कोई जानकारी नहीं मिली. बाद में सोमवार की सुबह युवती पास के मंदिर के पास बैठी दिखी. उसके आंख से आंसू निकल रहे थे. परिजन जब उसके पास गए तो इशारे में बताया कि अजित ने उसके साथ दरिंदगी की गई.
इतना जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. अजित नाम के व्यक्ति के घर तक पहुंच गए. पहले तोड़फोड़ किया बाद में घर को आग के हवाले कर दिया. घर पूरी तरह से जल कर राख हो गया है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है. साथ ही देर रात दमकल को बुला कर आग पर काबू पाया गया.
4+