रांची (RANCHI): झारखंड के पलामू जिले में सोमवार को सीआरपीएफ के एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. जवान की पहचान 31 वर्षीय प्रांजल नाथ के रूप में हुई है. जो राजधानी रांची से लगभग 180 किलोमीटर दूर, जिले के चियांकी गांव के पास स्थित सीआरपीएफ की 112 बटालियन के मुख्यालय में तैनात था. जवान ने अपने ही सर्विस राइफल से खुद को गोली मार दी.
आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं
पलामू के सहायक पुलिस अधीक्षक ऋषव गर्ग ने बताया, ‘‘घटना की सही वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है. मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, जवान दो महीने की छुट्टी बिताने के बाद 8 जुलाई (शनिवार) को ही अपने ड्यूटी पर वापस लौटा था. फिलहल शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि जवान असम के तेजपुर के पिथखुवा इलाके का रहने वाला था. बता दें कि वह बूढ़ा पहाड़ में चलाए गए माओवादी विरोधी अभियान में भी शामिल था, जिसे हाल ही में सुरक्षा बलों ने माओवादियों से मुक्त कराया था.
4+