रांची (RANCHI): जमीन घोटाला मामले में ईडी की गिरफ्त में चल रहे आईएएस अधिकारी छवि रंजन की जमानत याचिका पर आज विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान ईडी के अभिवक्ता ने जमानत याचिका के संदर्भ में जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से 10 दिन का समय मांगा. जिसमें कोर्ट ने 7 दिन का समय दिया है. इस दौरान ईडी को छवि रंजन की जमानत याचिका के संबंध में जवाब तैयार करना होगा.
बता दें कि रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन पिछले 4 मई से जेल में है. इस दौरान उनसे रिमांड पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने बरियातू में सेना की जमीन घोटाला और चेशायर होम रोड के जमीन कि फर्जी खरीद बिक्री मामले में पूछताछ की थी. छवि रंजन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय के पास जमीन घोटाले से संबंधित पुख्ता सबूत है. मालूम हो कि छवि रंजन के अलावे जमीन घोटाला मामले में 10 लोग पहले ही गिरफ्तार किए गए हैं.उसके बाद भी 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
4+