देवघर (DEOGHAR): सावन की पांचवी और पुरुषोत्तम मास की आज तीसरी सोमवारी है. सावन मास में सोमवारी का खास महत्व होता है.आज श्रावण मास कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि का खास महत्व है.जानकारों के अनुसार आज के दिन बाबा पर जलार्पण और विधि- विधान से पूजा करने से सभी दुर्लभ मनोकामना पुर्ण हो जाते है.
भगवा रंग में डूबा बाबा नगरी
सावन में सोमवार का अपना महत्व होता है.जानकारों के अनुसार आज के दिन शिवलिंग पर दूध और गंगाजल अर्पित करने से सभी मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.श्रावण के प्रत्येक सोमवार को समुद्र मंथन से समृद्धि के द्योतक की प्राप्ति हुई थी.पांचवे सोमवार को समुद्र मंथन से कौस्तुभ मणि की प्राप्ति हुई थी.इसलिए पांचवे सोमवार को शिव की आराधना से धन,वैभव और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. यही वजह है कि आज के दिन पवित्र ज्योर्तिलिंग या शिवलिंग की विधि- विधान से पूजा- अर्चना करने से शिव और विष्णु दोनो की विशेष कृपा बनी रहेगी.इन्ही सब वजहों से आज की सोमवरी का खास महत्व है.
सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट
सावन में सोमवारी के खास महत्व की वजह से आज मंदिर में अहले सुबह से ही अपार भीड़ जुटी है.बाबा के प्रति इस अदभुत और अटूट आस्था का आलम यह है,कि देर रात से ही रिमझिम फुहार के बीच श्रद्धालुओं की 4 किलोमीटर से लंबी कतार लग चुकी थी.उम्मीद की जा रही है कि आज भीड़ का आंकड़ा डेढ़ लाख के पार चला जायेगा. भीड़ को कतारवद्ध पूजा कराने के लिए प्रशासन पूर्व की तरह ही व्यवस्था की है.इसके लिए बड़ी संख्या में दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. डीसी विशाल सागर और एसपी अजित पीटर डुंगडुंग सहित कई आला अधिकारी लगातार भीड़ पर नज़र रखे हुए हैं.
सुबह 3.48 से जलार्पण शुरू
सुबह निर्धारित समय 3 बज कर 7 मिनट पर मंदिर का पट खुला.तीर्थपुरोहितों की ओर से दैनिक पूजा के बाद सुबह 3.48 बजे से जलार्पण शुरू हुआ.तब से श्रद्धालु लगातार कतारबद्ध हो कर बोल बम और हर हर महादेव के जयकारे के साथ बाबा का जलार्पण कर रहे हैं.
रिपोर्ट रितुराज सिन्हा
4+