देवघर(DEOGHAR): स्वर्ग से पृथ्वी पर गंगा ज्येष्ठ माह शुक्लपक्ष की दशमी तिथि को अवतरित हुई थी. आज गंगा दशहरा है. आज के दिन गंगा नदी में डुबकी लगाने से कई पुण्य की प्राप्ति होती है. यही कारण है कि आज गंगा स्नान का बहुत महत्व है.
बाबा मंदिर में उमड़ी भीड़
गंगा दशहरा के अवसर पर देवघर के बाबा मंदिर में सुबह से बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. आज गंगा स्नान का बहुत महत्व है. इसलिए अधिकांश श्रद्धालु शिवगंगा में डुबकी लगाने के बाद सीधा बाबा मंदिर पहुच पूजा अर्चना कर रहे हैं. भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन द्वारा भी बेहतर व्यवस्था की गई है. श्रद्धालु कतारबद्ध,सुरक्षित और सुलभ जलार्पण कर बाबा बैद्यनाथ से विशेष याचना कर रहे हैं.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+