मैंने पहले ही लगा लिया था अमित अग्रवाल की गिरफ्तारी का अनुमान : सरयू राय


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जिन झारखंड के अधिकारियों को ईडी ने गिरफ्तार किया है सभी अधिकारियों को राज्य के बाहर के जेलों में शिफ्ट करना चाहिए. ऐसा कहना है जमशेदपुर के पूर्व विधायक सरयू राय का. सरयू राय ने साफ तौर पर कहा है कि झारखंड में जिन अधिकारियों को ईडी ने गिरफ्तार कर होटवार जेल में रखा है, उन सभी अधिकारियों को झारखंड के बाहर जेल में भेज देना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में बंद सभी अधिकारी फोन यूज कर रहे हैं. बिना नाम लिये विधायक ने कहा कि जेल में बंद अधिकारियों को फ़ोन जा रहा है कि फिर मेरी सरकार आएगी, आप लोग अपना मुंह मत खोलिएगा. विधायक सरयू राय ने कहा कि अमित अग्रवाल की गिरफ्तारी के बारे में भी उन्होंने पहले ही अनुमान लगा लिया था.
विशेष अदालत में होगी अमित अग्रवाल की पेशी
ईडी ने कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद ईडी की टीम उसे कोलकाता से रांची लेकर पहुंची और रांची स्तिथ ईडी दफ्तर में उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद आज यानी शनिवार को दोपहर दो बजे अमित अग्रवाल को ईड की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा. बता दें कि अमित अग्रवाल ने ही झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को 50 लाख रुपये के साथ कोलकाता में पकड़वाया था. जिसके बाद केस की पड़ताल कोलकात्ता पुलिस कर रही थी लेकिन कुछ समय पहले ही केस को ईडी में टेकऑवर कर लिया था और फिलहाल इसकी जांच ईडी की टीम कर रही है. वहीं, जांच के दौरान ईडी को अमित अग्रवाल की अवैध कमाई की जानकारी मिली. अमित अग्रवाल झारखंड में शेल कंपनी का संचालन करता था और अवैध पैसे का निवेश करता था.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+