धनतेरस के दिन धनबाद के बाजार की क्या है तैयारी, जानिए


धनबाद(DHANBAD): धनबाद में इस साल दीपावली की पुरजोर तैयारी है. धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम और तेतुलतल्ला में पटाखा बाजार की प्रशासन ने अनुमति दी है. बाजार पूरी तरीके से सज कर तैयार हो चुका है. हर तरफ दीये , लाइट और घर को सजाने के सामान दिख रहे है. तो वही, हर साल की भांति इस साल भी पटाखों की खूब डिमांड है. 2 साल कोरोनाकाल की वजह से लोग उत्साह नहीं दिखा पा रहे थे. लेकिन इस साल एक बार फिर से कोयलांचल दीपावली को लेकर काफी उत्साहित है. आज धनतेरस भी है.
पटाखों के सज गए है स्टॉल्स
धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम में भी सभी पटाखों के स्टॉल्स लगाए गए है. इसका उद्घाटन धनबाद विधायक राज सिन्हा ने शुक्रवार को किया. सभी लोकल विक्रेता अलग-अलग प्रकार के पटाखे बेच रहे है. इस बार ₹15 से पटाखों की रेंज की शुरुआत है. वही, 1000 से 10,000 तक के पटाखे भी उपलब्ध है. पर्यावरण को लेकर इको फ्रेंडली पटाखों की भी खूब मांग है.
रात दस तक की ही प्रशासन की है अनुमति
लगभग सभी ब्रांड में ज्यादातर पटाखे इको फ्रेंडली ही देखने को मिले. पटाखों को लेकर बच्चों में खास उत्साह होता है और इसीलिए वह अपने घरवालों के साथ पटाखे लेने पहुंच रहे हैं. हालांकि, इस बार पटाखों के दामों में 20 से 30% की वृद्धि भी देखने को मिली है. लेकिन उसके बाद भी इस बार बाजार बोल रहा है. तो वहीं इस बार प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए सरकार के द्वारा रात के 10:00 बजे तक ही पटाखे चलाने की अनुमति दी गई है.
4+