रांची (RANCHI) राजधानी रांची में अपराधियों के हैसले बुलंद हैं. आए दिन अपराधी लूट हत्या जैसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं. ताजा मामला रांची के रामपुर थाना इलाकेका है. जहां सोमवार को दिनदहाड़े महिला को अपराधियों ने निशाना बनाया. अकेली महिला से अपराधी 5 लाख रुपए छीनकर फरार हो गए. एसबीआई बैंक के सामने घटना को अंजाम दिया है. इस मामले की जानकारी नामकुम थाना के द्वारा दी गई है. जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. आसपास के लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. लेकिन अभी तक अपराधियों के बारे में जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.
4+