दुमका (DUMKA) : दुमका पुलिस ने लूट कांड के तीन मामलों का उद्भेदन करते हुए सात अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. हंसडीहा थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र ने इसकी जानकारी दी. दरअसल, 1 दिसंबर 2022 को सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कोरिया टीकर गांव के पास उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी के एजेंट सनी कुमार को गोली मारकर अपराधियों ने 2 लाख 62 हजार, मोबाइल, टैब सहित कई सामान लूट लिया था. इस कांड का उद्घाटन करते हुए पुलिस ने गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के तेलियाटीकर निवासी अंकित कुमार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से लूटा गया मोबाइल और लूट कांड में प्रयुक्त बाइक जब्त किया है. इस घटना में शामिल कुछ अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस अभी भी जगह-जगह छापेमारी कर रही है.
सीएसपी संचालक से लूट का खुलासा
वहीं दूसरी घटना 30 दिसंबर 2022 की है. जब जरमुंडी थाना क्षेत्र के ठोड़ी गांव के पास सीएसपी संचालक अमित कुमार मंडल से मारपीट कर 8 लाख 50 हजार, 2 मोबाइल की लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था. इस घटना में छह अपराधियों की संलिप्तता सामने आई थी. पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और कांड के उद्भेदन के लिए टीम का गठन किया गया. तकनीकी सेल के सूचना के आधार पर पुलिस ने जरमुंडी थाना के हरिपुर नावाडीह में छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में लूटे गए रेडमी मोबाइल के साथ मंटू कुमार साह को गिरफ्तार किया गया. जबकि घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ दीपक कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहीं एक अन्य अपराधी अनिल यादव को पुलिस ने इस कांड में गिरफ्तार किया. जबकि कांड के अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
तीसरी लूटकांड में तीन गिरफ्तार
तीसरी घटना 8 नवंबर 2022 की है जब दिनदहाड़े हंसडीहा थाना क्षेत्र के जमजोरी गांव के पास उत्कर्ष बैंक के कर्मी के साथ अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में पुलिस ने जरमुंडी थाना क्षेत्र से दिवाकर मंडल, सुखमय मोदी और सोनू कुमार मंडल को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से लूटा गया मोबाइल और कांड में प्रयुक्त दो बाइक भी जप्त किया गया है. इस मामले में दो अपराधियों की तलाश पुलिस कर रही है.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+