Crime News: बिहार की सोना दुकानों से लूट के तार कैसे जुड़े बंगाल से, पुरुलिया जेल में कैसे बनी योजना, पढ़िए इस रिपोर्ट में !

धनबाद(DHANBAD) : बिहार की सोना दुकानों में बड़ी लूट की घटनाओं के तार बंगाल से जुड़ गए है. बिहार पुलिस का कहना है कि पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद अपराधियों ने इसकी साजिश रची थी. भोजपुर के तनिष्क शोरूम, दानापुर के जीवा ज्वेलरी और पूर्णिया के तनिष्क शोरूम में करोड़ों रुपए के आभूषण लूट लिए गए थे. बिहार पुलिस अब पुरुलिया जेल में बंद अपराधियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. वैसे, इस मामले में अब तक तीन आरोपियों का एनकाउंटर हुआ है. एक आरोपी चुनमुन झा की मौत हो गई है.
दूसरे प्रदेशों से भी हुई है आरोपियों की गिरफ्तारी
दो आरोपी विशाल कुमार और कुणाल कुमार घायल हालत में गिरफ्तार किए गए है. इनके अलावे 13 अन्य आरोपियों को पटना, वैशाली, भोजपुर सहित अन्य राज्यों से गिरफ्तार किया गया है. अन्य राज्यों में जम्मू कश्मीर, गुड़गांव, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बेंगलुरु से गिरफ्तारी हुई है. इधर, भोजपुर के बहुचर्चित तनिष्क शोरूम लूट कांड में रोज नए-नए तथ्य सामने आ रहे है. पुलिस को पता चला है कि अपराधियों ने करीब एक माह पहले से आरा में अपना डेरा जमा लिया था. किराए पर एक मकान लेकर रह रहे थे. जिस युवक की मदद से अपराधियों को मकान मिला था, पुलिस अब उन्हें ढूंढ रही है. अपराधियों ने भोजपुर में तनिष्क शो रूम लूटने से पहले भागने का रास्ता तय कर लिया था. उनके द्वारा एक महीने तक शोरूम की रेकी की गई थी.
भागने के क्रम में अपराधियों ने अपने कपडे बदले थे
लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने रास्ते में अपने कपड़े बदल लिए और उसके बाद जेवर को भी रिसीवर के हवाले कर दिया था. इसके बाद अपराधी अलग-अलग ठिकानों के लिए निकल गए थे. बता दें कि घटना के दिन आधा दर्जन बदमाश ग्राहक बनकर शोरूम में घुसे थे. और फिर सभी स्टाफ को बंधक बनाकर शोरूम के अंदर जमकर तांडव मचाया. 25 मिनट तक बदमाश बेखौफ होकर लूटपाट करते रहे और 25 करोड़ के जेवरात के अलावा नकदी भी लूटकर ले गए. रोज की तरह उस दिन भी सुबह के 10 तनिष्क शोरूम खुला. 10:15 बजे सफाई हो रही थी. ठीक 5 मिनट बाद 10:20 बजे दो अपराधी शोरूम में घुसे. दस मिनट के अंदर 4 और अपराधी भी अंदर पहुंच गए. उसके बाद गार्ड को गन प्वाइंट पर लिया. जबतक शोरूम के स्टाफ कुछ समझ पाते, इन बदमाशों ने सबको एक तरफ किया और बंधक बना लिया. अपराधियों ने लूटपाट शुरू कर दी. बदमाश अंदर पिस्तौल लहराते रहे.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+