सरायकेला: सरायकेला जिला चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. जहां दक्षिण पूर्वी रेलवे के आद्रा प्रमंडल के स्टेशन चांडिल और चक्रधरपुर प्रमंडल के मानिकुई स्टेशनों के बीच चांडिल गोलचक्कर स्थित रेलवे ट्रैक में एक ट्रक गिर गया. यह ट्रक टाटा से रांची जा रहा था और रास्ते में एनएच 33 पर अनियंत्रित होकर 50 फीट नीचे रेलवे ट्रैक में जा गिरा.
इस हादसे के कारण दक्षिण पूर्वी रेलवे के दोनों ट्रैक में ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई है. आज सुबह चक्रधरपुर प्रमंडल और आद्रा प्रमंडल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक को साफ करने का काम शुरू किया गया है. दो पॉकलेन और हार्डरा की मदद से ट्रैक को साफ किया जा रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी.
इस बीच, ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई है और कड़ी सुरक्षा के बीच ट्रैक को साफ किया जा रहा है. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला. रेलवे पुलिस बल और स्थानीय पुलिस बल को तैनात किया गया है.
रिपोर्ट: बीरेंद्र मंडल
4+