रांची(RANCHI): झारखंड में जमीन माफियाओं का आतंक जारी है.किसी की जमीन को रसूख और पैसा के बल पर कब्जा कर रहे है.इनका मनोबल इतना बढ़ गया कि सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस दिवंगत वाई एक इकबाल के जमीन को कब्जे में लेने की कोशिश की.इस मामले में पुलिस का रवैया ठीक नहीं दिख रहा था.आखिर कार झारखंड हाई कोर्ट ने मामले में स्वत संज्ञान लेते हुए DGP और SSP को हाजिर होने का आदेश दिया.इस दौरान कोर्ट ने बढ़ते अपराध,शहर की सुरक्षा और जमीन कब्जे को लेकर चिंता जाहिर की.
इस दौरान कोर्ट में DGP से पूछा गया कि अपराध राजधानी और ग्रामीण इलाकों में बढ़े हुए है.पुलिस क्या कर रही है,रात में शहर की सुरक्षा में लगे PCR नहीं दिखाई देती है.साथ ही जमीन माफिया के द्वारा लगातार जमीन कब्जे के मामले में भी सवाल पूछा है.
DGP ने कोर्ट में बताया कि अपराध कंट्रोल के लिए भू माफिया पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई कर रही है.जिन माफिया पर पांच से अधिक केस दर्ज है,उसे जिला बदर करने की तैयारी है.पुलिस राजधानी में सक्रिय जमीन कारोबारी पर भी नज़र रख रही है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+