देवघर (DEOGHAR) : आगामी 2024 चुनावी वर्ष है इस साल लोकसभा और झारखंड विधानसभा का चुनाव होने वाला है. चुनाव में जनता का मन टटोलने के लिए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी संकल्प यात्रा कर रहे हैं. इसी माह से शुरू हुए संकल्प यात्रा के दौरान बाबूलाल मरांडी सभी 81 विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी कड़ी में आज वे देवघर पहुँचे. जसीडीह हाई स्कूल मैदान में आयोजित सभा के मंच से इन्होंने राज्य की हेमंत सरकार पर जमकर बरसे और केंद्र सरकार की उपलब्धियों का तारीफ के पुल बांधा. भारी बारिश के बीच मौजूद लोगों की संख्या देख गदगद हुए बाबूलाल मरांडी. उन्होंने दावा किया कि 2024 में केंद्र में मोदी 3 और राज्य में भाजपा की सरकार बनने से कोई भी नही रोक सकता.
हेमंत सोरेन सरकार को लिया आड़े हाथ
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य की जनता जिस भरोसा से हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया है उनके भरोसा को सरकार ने समाप्त कर दिया है. संकल्प यात्रा में मिल रही अपार समर्थन से गदगद बाबूलाल ने कहा कि आगामी चुनाव में इस सरकार का बोरिया बिस्तर बंधने वाला है. इन्होंने कहां कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नही रह गयी है. खुद झारखंड के मुखिया घोटाला कर रहे हैं. राज्य में भ्रष्टाचार हावी है सभी ओर कमीशन का खेल चल रहा है. ऐसे में सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी कार्यवाई नही करेगी तो कौन करेगा. बाबूलाल ने कहा कि जिस कॉंग्रेस पार्टी ने शिबू सोरेन को जेल भेजा था उसी की गोदी में बैठ कर भ्रष्टाचार का खेल खेल रहे हैं.
डुमरी उपचुनाव भाजपा आजसू की झोली में जाएगी
झारखंड के शिक्षा मंत्री रहे जगरनाथ महतो के निधन के बाद खाली हुई डुमरी विधानसभा की सीट पर उपचुनाव होना है. बाबूलाल ने दावा किया है कि भाजपा समर्थित उम्मीदवार की जीत एक लाख से अधिक मतों से होने वाली है. इन्होंने कहा कि डुमरी विधानसभा की जनता का अपार समर्थन एनडीए के पक्ष में मिल रहा है. जीत के अंतर को बढ़ाने के लिए स्वयं बाबूलाल मरांडी आगामी 28 अगस्त से 3 सितंबर तक वहां कैम्प करेंगे.
चांद पर बस्ती बसेगी तो भारत राष्ट्र भी स्थापित होगा
चंद्रयान3 की सफलता पर भारतीय वैज्ञानिकों को धन्यवाद और उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. अगर वहां बस्ती बसने लायक होगी तो भारत राष्ट्र वहां स्थापित होगा. आज भारत के वैज्ञानिक और तकनीक को दुनिया लोहा मान ली है.
भाजपा सरकार में देश मजबूती से आगे बढ़ा है
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि जब जब देश मे भाजपा की सरकार बनी है. देश काफी मजबूती के साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ा है. अटल जी की सरकार में पोखरण परमाणु परीक्षण हो या कारगिल युद्ध सभी मे सफलता प्राप्त हुई. 2014 से जब केंद में मोदी सरकार आई है देश के अंदर या बाहर हर क्षेत्र में सर्जिकल स्ट्राइक हुआ है. अब तो दुनिया के विकसित देश भी भारत पर आंख नही उठाना चाहते हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश हित के लिए जो कहते है वो करके दिखा देते हैं. यही कारण है कि वो तीसरी बार पीएम बनेंगे.
देश मे मोदी और राज्य में बाबूलाल की सरकार बनेगी-रंधीर सिंह
संकल्प यात्रा के जनसभा और क्षेत्र में मिल रही जनता का अपार समर्थन को देखते हुए सारठ विधायक और पूर्व मंत्री रंधीर सिंह ने मंच से घोषणा भी कर दिया कि देश का बागडोर तीसरी बार नरेंद्र मोदी के हाथ मे आने वाली है.आगामी विधानसभा चुनाव में झारखंड की जनता का अपार समर्थन से राज्य में भाजपा की सरकार बनाने के लिए उत्सुक हैं. भाजपा की राज्य में सरकार बनते ही बाबूलाल मरांडी मुख्यमंत्री होंगे. बाबूलाल मरांडी को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा पर उपस्थित भीड़ द्वारा जमकर ताली बजाकर स्वागत किया गया.
स्थानीय सांसद और विधायक नही दिखे मंच पर तो बाबूलाल ने दी सफाई
स्थानीय सांसद निशिकांत दुवे और विधायक सह जिलाध्यक्ष नारायण दास के पक्ष में सभा आयोजित की गई थी. लेकिन दोनों के दोनों नदारत दिखे. मंच पर दोनो पार्टी नेताओं के अनुपस्थित रहने पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सफाई देते हुए कहा कि पार्टी काम से विधायक सह जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ के दौरे पर है. जबकि सांसद निशिकांत दुवे न्यायालय के काम से दिल्ली चले गए. इससे पूर्व बाबूलाल मरांडी ने कल बुधवार को देवघर जिला के मधुपुर और सारठ विधानसभा क्षेत्र में संकल्प यात्रा के तहत सभा को संबोधित किया था.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा
4+