रांची(RANCHI): झारखंड में केन्द्रीय एजेंसी की धमक तेज है.मानरेगा घोटाला से शुरू हुई जांच अब जमीन घोटाले तक पहुंच गई है.इस जांच में सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन का भी नाम सामने आ चुका है. लेकिन एजेंसी की धमक ने राज्य में सियासी पारा बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जैसे ही ईडी का समन गया. राजनीति बयानबाजी शुरू हो गई.इस दौरान केन्द्रीय एजेंसी की धमक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी आर पार की लड़ाई के मूड में है.सीएम हेमंत सोरेन शनिवार को गोइलकेरा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और केन्द्रीय एजेंसी पर जमकर हमला बोला है.
भाजपा एक वाशिंग मशीन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंच से कहा कि भाजपा एक वाशिंग मशीन बन गई है. जिनपर जितना भी आरोप हो अगर वह भाजपा में शामिल हो गया तो उनका पूरा दाग धूल जाता है.झारखंड गठन के बाद पहली बार अपनी झरखंडियो की सरकार बनी है,तो भाजपा के लोगों के देखा नहीं जा रहा है. झारखंड तरक्की की राह पर बढ़ रहा है.तो भाजपा के लोगों को देखा नहीं जा रहा है.कभी कोर्ट से नोटिस तो कभी किसी संस्था का नोटिस भेजा जाता है. नोटिस भेज कर हाजिरी लगाने को बोला जाता है.
भाजपा ने राज्य गठन के बाद झारखंड के जड़ में दीमक लगा दिया
लेकिन अब हमने ठान लिया है,जो होना होगा होगा. इस पार या उस पार. अगर जेल में डालने की सोच रहे है तो जेल भेजने के बाद जनता ऐसे लोगों को सबक सीखा देगी.झारखंड को दीमक की तरह खोखला करने का काम भाजपा ने किया है. अलग राज्य जब बना तो भाजपा की सरकार बनी और इसके जड़ में उसी समय से दीमक लगाने का काम किया है. जब से झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार आई है हम इसके जड़ में लगे दीमक को हटा कर इसमें खाद और पानी दे रहे है. जिस सपने को देख अलग राज्य लिया है उसे अब पूरा किया जा रहा है.
4+