रांची को दहलाने की साजिश! सुखदेव नगर के बाद अब पुंदाग में मिला एक और बम


रांची(RANCHI): राजधानी रांची को दहलाने की फिर से साजिश रची गई थी, जिसे पुलिस की सक्रियता के कारण विफल कर दिया गया है. राजधानी रांची में सुखदेव नगर इलाके के बाद आज पुंदाग ओपी इलाके में बम मिला. बम मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. बम मिलने से स्थानीय लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया है और स्थानीय लोग दहशत में हैं. हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा और पुंदाग ओपी प्रभारी ने दल बल के साथ एक दुकान में छापेमारी कर बम बरामद किया है.
सुखदेव नगर इलाके से भी मिला था बम
आपको बता दें कि पिछले सप्ताह सुखदेव नगर इलाके में पुलिस ने एक बम बरामद किया था और इसके साथ ही एक पिस्टल और कई गोलियां भी बरामद की थीं. मामले में पिंटु कुमार को गिरफ्तार किया गया था. सुखदेव नगर इलाके से बरामद बम को डिफ्यूज कराया गया था. वहीं पुंदाग ओपी इलाके के एक दुकान में पहुंचकर पुलिस ने छापेमारी की. जहां जगुआर के BDS की टीम ने बरामद बम को डिफ्यूज किया.
पहले सुखदेवनगर में, फिर अब पुंदाग में बम का मिलना किसी गहरी साजिश की ओर इशारा करता है. लगातार बम मिलने से रांची पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. पुलिस जांच में जुटी हुई है और हर ऐंगल से इस मामले की छानबीन की जा रही है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची
4+