75 वीं वर्षगांठ पर 75 किमी पद यात्रा के तहत सिंदरी से शुरू हुआ गौरव यात्रा
.jpeg)
.jpeg)
धनबाद(DHANBAD) - धनबाद जिला कांग्रेस की गौरव यात्रा आज सिंदरी के नेहरू मैदान से शुरू हुई. इसके पहले मंगलवार को यह यात्रा धनबाद के बरवड्डा से शुरू होकर सिटी सेंटर के बापू प्रतिमा तक आकर समाप्त हुई. आज की यात्रा सिंदरी के नेहरू मैदान से शुरू हुई जो झरिया तक आएगी. झरिया में ही रात्रि विश्राम होगा. नेहरू मैदान में आज सुबह से ही कांग्रेस के नेता -कार्यकर्ता जुटने लगे थे.
मैदान में अच्छी खासी भीड़ देखी गई. हाथों में तिरंगा लेकर कांग्रेस के नेता -कार्यकर्ता चल रहे थे और आजादी के अमर सेनानियों का गुणगान कर रहे थे. धनबाद जिले में कार्यक्रम के संयोजक जय शंकर पाठक ने कहा कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर हम 75 किलोमीटर की यात्रा तय कर रहे है. यह यात्रा गौरव गाथा के नाम से ,भारत जोड़ों के नाम से की जा रही है. उन्होंने कहा कि देश की हालत आज बहुत ही खराब है. चारों तरफ सांप्रदायिक तनाव ,महंगाई ,बेरोजगारी का आलम है. ऐसे में कांग्रेस ने भाजपा हटाने का नारा दिया है.
75 वीं वर्षगांठ पर हम 75 किलोमीटर की यात्रा तय करेंगे और लोगों को जोड़ने की कोशिश कर रहे है . बता दे कि भारत जोड़ो अभियान कार्यक्रम आज सिंदरी से चलकर चासनाला,डिगवाडीह,फुलबंगला ,बनियाहीर होते हुए झरिया पहुंचेगी एवं झरिया में रात्रि विश्राम होगा. 11 अगस्त को झरिया से पदयात्रा प्रारंभ होगी और कतरास मोड़,भगतडीह,वस्ताकोला,धनसार होते हुए धनबाद पहुंचेगी एवं धनबाद में रात्रि विश्राम होगा. 13 अगस्त को धनबाद से केंदुआ-करकेंद,लोयाबाद,सिजुआ होते हुए कतरास पहुंचेगी और कतरास में रात्रि विश्राम होगा. 14 अगस्त को कतरास से छाताबाद, भटमुरना, सोनारडीह,खरखरी,फुलारीटाॅड होते हुए बाघमारा बाजार पहुंचकर वहां कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की जाएगी.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह के साथ प्रकाश
4+