रांची (RANCHI): झारखंड में दूसरे चरण के तहत चल रहे चुनाव में प्रचार का शोर कल शाम 5 बजे थम गया. इस चरण में झारखंड की तीन सीटों चतरा, हजारीबाग और कोडरमा में 20 मई को मतदान होंगे इसमें चतरा ,कोडरमा और हजारीबाग है. ये तीनों सीट एनडीए के लिए तो महत्वपूर्ण ही हैं. वहीं इंडिया गठबंधन के लिए भी ये तीन सिटे कम महत्वपूर्ण नहीं है. जिसे जीतने के लिए इंडी गठबंधन के नेता जी तोड़ मेहनत कर रहे है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत रांची पहुंची. जहां उन्होंने पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया.
संविधान को बचाने वाली है यह चुनाव- सुप्रिया श्रीनेत
इस दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि 2024 का चुनाव आम, चुनाव नहीं है. बल्कि ये चुनाव यह तय करेगा कि आगे ऐसे ही चुनाव होगा या नहीं. यह चुनाव संविधान को बचाने का है.चुनाव में भाजपा बनाम कांग्रेस नहीं है. इस चुनाव में यह तय होगा कि आगे क्या होगा.देश में चार चरण में वोटिंग हो गई.इस से साफ हुआ कि देश में बदलाव का माहौल बन गया.अब देश में ये लोग नहीं आने वाले है.चार चरण में निर्णायक हुआ बाकी चरण में भी जनता मूड बना कर वोट करने वाली है.
दो-दो मुख्यमंत्री भेजे गए जेल
उन्होंने कहा कि देश में चुनाव से पहले दो-दो मुख्यमंत्री को जेल भेज दिया गया. इस तरह से तानाशाही की जा रही है. देश में मुख्य विपक्षी पार्टी का एकाउंट सीजकर दिया गया. देश में ये लोग एक राज चलाने की कोशिश कर रही है. यूपी में हाल में एक दलित को पीटने का वीडियो वायरल हुआ.जिसमें तहसीलदार के सुरक्षा कर्मी उसे पिट रहे थे.बोल रहे थे कि खाओगे मोदी का, और वोट किसी और को दोगे. ऐसे हाल में देश को खड़ा कर दिया है.आखिर उनसे पूछना चाहूंगी कि क्या अनाज भाजपा के कार्यालय में उगाया जा रहा है.अनाज देश के अन्नदाता का है.इसपर सभी का हक़ है.
गजनी हो गए पीएम मोदी
मोदी जी देश के सभी इलाके में घूम रहे है.इस दौरान प्रचार प्रसार में पूरी ताकत लगा रहे हैं. हिन्दू मुसलमान, मंदिर मस्जिद,मंगलसूत्र पर बयान दे रहे है.इसके बाद एक निजी चैनल के.इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी बोलते है कि हिन्दू मुसलमान उनकी राजनीतिक का हिसा नही है.ऐसा लगता है कि वह गजनी हो गए है. देश में महिलाओं की इज़्ज़त तार तार कर दिया है.महिला सुरक्षा की बात होती है लेकिन हकीकत में क्या चल रहा है. यह सभी लोग देख रहे है. मणिपुर जल रहा है मोदी वहां की बात नहीं कर रहे है. चुनाव में भी वहां नहीं जा सके है. राहुल गांधी ने अपनी यात्रा की शुरुआत ही मणिपुर से की. उनके दर्द को जानने की कोशिश की है. देश में सब कुछ निजी कर दिया है. अब देश की सुरक्षा भी ठेके पर देने की कोशिश कर रहे है.दे श की सुरक्षा से किसी कीमत पर खिलवाड़ नही होने दिया जाएगा. जो सियाचिन में जवान खड़ा होगा वह ठेके का नही हो सकता है. एक युवा 24 साल में बेरोजगार हो कर रिटायर होगा ऐसा नहीं हो सकता है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 73 साल में भी काम और है. और देश के जवानों को 24 साल में रिटायरमेंट नहीं होने दिया जाएगा.कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इस अग्निवीर को खत्म करने का काम करेंगे.
देश की सभी महिलाओं को 50 प्रतिशत दिया जाएगा आऱक्षण
देश में महिलाओं को सभी सेक्टर में 50 प्रतिशत का आरक्षण देने का काम किया जाएगा. यह गारंटी सभी महिलाओं को कांग्रेस की है. हमने कर्नाटक में कर दिया अब देश में करने का मौका चाहिए. डिप्लोमा किये हुए सभी लोगों को नौकरी देने का काम किया जाएगा. युवा बेरोजगारी का दंश नहीं झेलने दिया जाएगा. रोजगार के दिशा में काम होगा. मज़दूरों के लिए कई योजनाएं लेकर आने की तैयारी है. सड़क पर मज़दूरों की सुरक्षा के दिशा में कोई भी योजना नहीं है.कांग्रेस की सरकार आने के बाद मजदूर के लिए एक अलग बीमा करने का काम करेगी. इसके अलावा 25 लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा देश के मजदूरों को देने का काम किया जाएगा.
सरकार बनते ही सरना धर्म कोड लागू करने का काम करेगी कांग्रेस
जल जंगल जमीन की बात हर तरफ होती है. लेकिन कांग्रेस उनके दिन बदलने का काम करेगी. अनाज पांच किलो नहीं बल्कि 10 किलो पौष्टिक खाद्यान्न देने का काम करेंगे. सरकार बनते ही सरना धर्म कोड को लागू किया जाएगा. यह गारंटी कांग्रेस की है. सरकार बनने के बाद आदिवासी की मांग जो लंबे समय से चल रही है. उसे पूरा करने का काम करेगी. प्रधनमंत्री मोदी के द्वारा दिये गए बयान पर कहा कि 15-15 लाख रुपये देने की घोषणा की गई थी. पेट्रोल 30 से 45 होने वाला था अब 100 पार हो गया. गरीबी दूर करने की बात कर रहे थे. लेकिन अपने पूंजीपति दोस्तों को 1600 करोड़ हर दिन कमाने वाला कर दिया. ये बोलते है कि भ्रष्टाचार के पैसे को बांटने की बात कर रहे है. PM का हाल एक बच्चें जैसा हो गया.जो बच्चा टॉफी के डब्बे से चॉकलेट चोरी कर रहा था.जब पकड़ा गया तो अब सफाई दे रहा है.PM का इलेक्टोरल बांड पर ऐसा ही हाल है. खुद चंदा दो धंधा देने का काम कर रहे है. बीफ की कंपनी से पैसा लेने का काम करते है.
4+